मैंने बचपन के 10-11 साल पुरानी दिल्ली में बिताए उसके बाद स्कूल कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से हुई, नौकरी भी दिल्ली में ही की यानी ज़िंदगी का ज़्यादातर वक़्त मैंने दिल्ली में बिताया। इस तरह मैं ख़ुद को दिल्ली वाला ही मानती हूँ और ये भी मानती हूँ कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम, शोर और गन्दगी के अलावा भी बहुत कुछ है। यहाँ का मिक्स कल्चर, खान-पान, यहाँ का इतिहास जो मुझे बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है।
दिल्ली के कल और आज की कुछ बातें इस ब्लॉग के ज़रिए आपसे कहने की ख्वाहिश रखती हूँ, यही इस ब्लॉग को बनाने का कारण है।
No comments:
Post a Comment